शादियों में इतनी तरह के डांसर होते हैं


शादियों में इतनी तरह के डांसर होते हैं
जितनी धूम-धाम से शादी भारत में होती है शायद ही कहीं ओर होती होगी यहाँ शादी की रौनक महीनों पहले ही दिखने लगती है शादी के सबसे खास अगर कुछ होता है तो वो है डांस भारत में हर राज्य का अपना स्टाइल है लेकिन फिर भी कुछ समानता है जो आपको हर शादी में देखने को मिलेगी, इतनी तरह के लोग होते हैं शादी में जो नाचते हैं आप कौन से हैं

डांसर जोड़ी

ये लोग जोड़ी बना कर डांस करते हैं अगर अपनी बीवी साथ नहीं दे रही तो दूसरे की बीवी के साथ भी नाच लेते हैं कुछ लोग तो इन्तजार में रहते हैं कि कोई भाभी डांस करे तो उनके साथ भी थोडा नाचने को मिल जाए



पियक्कड़ डांसर

इन्हें दुनियादारी से कोई मतलब नहीं होता ये लोग नशे में माइकल जैक्सन के भी बाप होते हैं गाना कोई भी बज रहा हो इनका अपना ही डांस होता है ये लोग जगनेटर की आवाज पर भी डांस कर सकते हैं



शर्माने वाले डांसर

ये वो डांसर होते हैं जिनको नचाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं बहुत हाथ-पांव जोड़ो तो ये थोडा सा हाथ-पैर हिला कर साइड हट जाते हैं


दूसरों को नचाने वाले डांसर

ये लोग आपको हर शादी में मिलेंगे चाहे खुद नाचे या न नाचे सबको पकड़ पकड़ कर नचाएंगे और हाथ पकड़कर कहेंग “बस थोडा सा नाच दो” और नचाते भी उसे ही हैं जिस बेचारे को नाचना नहीं आता है


आंटियों वाला डांस

अंटी, मौसी और बुआ इसी केटेगरी में आती है इनका अपना ही अंदाज होता है कभी कभी ये लोग ढोल छोड़कर dj पर भी नाच लेते हैं दोनों हाथ ऊपर उठाकर थोड़ी कमर लचका दी बस हो गया इनका डांस



ब्रेक डांसर

ये हड्डी तोड़ डांसर होते हैं और DJ पर इन्ही का सिक्का चलता है जब ये लोग नाचते हैं तो सब पीछे हट जाते हैं और इनका डांस देखते हैं ये ऐसे नाचते हैं जैसे शरीर में हड्डी ही न हो मनो पूरा शरीर रबड़ का बना हो ये नौजवान लड़के होते हैं



ज़बरदस्ती डांसर

ये वो बच्चे होते हैं जिन्हें ज़बरदस्ती उनके मम्मी या पापा नाचने के लिए कहते हैं उनका मन भी नहीं होता लेकिन बेचारों को पूरी बारात के सामने मज़बूरी में नाचना पड़ता है


झूमने वाले डांसर

इन लोगों को नाचना तो आता है मगर पी लेने की वजह से ये लोग गाने पर झूम झूम कर नाचते हैं


बॉलीवुड टाइप के लोग

इन लोगों को हर गाने पर नाचना आता है आप चाहे कोई भी गाना बजा दो ये नाच लेंगे और बिलकुल वैसे ही नाचेंगे जैसे गाने में हीरो-हीरोइन ने नचा होगा



नागिन डांस

इसे आप शादी का सिग्नेचर डांस भी कह सकते हैं ये वो लोग होते हैं जिन्हें लोटना बहुत पसंद होता है और नागिन की बीन पर ये लोग जम कर नाचते हैं अगर दो घूँट पी रखी हो तो इनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता, ये हर शादी की शान होते हैं इनके बिना हर शादी अधूरी मानी जाती है


Next Post
No Comment
Add Comment
comment url