बहुत इंतजार करने पर कई वर्षो के बाद, रिलायंस कंपनी के मालिक अनिल अंबानी ने रिलायंस जियो की 4G सिम भारत में प्रस्तुत कर दी है कंपनी ने 4G सिम के साथ सबसे सस्ते डाटा प्लान पेश करके बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियों को मुसीबत खड़ी कर दी है रिलायंस जियो की सिम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, चलिए हम आपको कुछ बताते है रिलायंस जियो से जुडी कुछ रोचक और अनसुनी बातें जिनसे आप अभी तक बिल्कुल अनजान है
Reliance Jio का पहला नाम ISBL था
जून 2010 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रॉडबैंड वायरलेस की नीलामी के बाद Infotel Broadband Services Limited का 96% हिस्सा खरीद लिया था इस नीलामी में खरीदें गए 22 जोन अनलिस्टेड थे फिर भी जिनकी कीमत 4800 करोड़ से भी ज्यादा थी इसके बाद ISBL ने रिलायंस के दूरसंचार के तौर पर काम किया और 2013 में इसका नाम ISBL से बदलकर रिलायंस जियो इन्फोकॉम रखा गया
रिलायंस जियो की शुरुआत 2015 में होनी थी
वैसे तो रिलायंस इंडस्ट्रीज को जियो की शुरुआत साल 2015 में करनी थी लेकिन ऐसा न हो सका और 27 दिसम्बर 2015 में शाहरुख़ खान ने जियो की बीटा लांच कराई उसे टेस्टिंग के लिए रिलायंस के कर्मचारियों के लिए पेश की गई
रिलायंस जियो ने शुरुआत की युवाओं के साथ
रिलायंस जियो के डाटा सर्विस प्लान के लिए 60,000 युवाओं को इसमें शामिल किया जिनकी औसत आयु 30 वर्ष थी अगर छात्र रिलायंस जियो की सिम अपनी कॉलेज या स्कूल आईडी कार्ड पर लेते हैं तो डाटा प्लान में 25% अतिरिक्त डाटा मिलेगा यह सब युवाओं को लुभाने के लिए किया जा रहा था इसकी तुलना में दूसरी टेलिकॉम कंपनी 50 रुपए से नीचे कोई भी डाटा प्लान नही दे रहा था रिलायंस कंपनी की इसके पीछे सोच थी युवाओ द्वारा युवाओ की सोच की दिशा में काम करना !
प्रस्ताव की शुरुआत
रिलायंस ने जियो की शुरुआत 5 सितम्बर की थी जियो की सिम खरीदने पर सभी लोगों को अनलिमिटेड डाटा, कॉल, एसएमएस और इन्कमिंग कॉल का प्रस्ताव दिया यह प्रस्ताव बस 31 दिसम्बर तक है मतलब यह है कि 90 दिन तक आप अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस, डाटा प्रोयाग कर सकते हैं
जियो सिम के नेटवर्क शहर से गाँव तक
अंबानी ने बताया है कि जियो के नेटवर्क 18,000 शहरों से 200,000 कस्बों, गाँवों और तक पहुंच गये हैं
डिजिटल वेरिफिकेशन, एक्टिवेशन
अंबानी ने कहा है कि दूसरी टेलिकॉम कंपनी के न्यू कनेक्शन को चालू करने के लिए 24 घंटे लगते हैं लेकिन आने वाले समय में जियो की सिम को 15 मिनट में शुरू कर दी जाएगी क्योंकि जियो सिम की एक्टिवेशन अब से डिजिटल वेरिफिकेशन के द्वारा होगी पहले उसकी शुरुआत दिल्ली और मुंबई से की जाएगी और बाद में अन्य शहरों में शुरू होगा
वाई-फाई पर ध्यान
रिलायंस कंपनी ने लोगों को रुझाने का एक अच्छा तरीका सोचा है वाई-फाई! रिलायंस कंपनी ने अगले साल तक 1 लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट तैनात करने को कहा है
स्मार्टफोन के लिए जियो सिम
जैसा की हम सब जानते है कि रिलायंस ने अपनी 4G सेवा शुरू करने की सोची तो उसने देखा कि बाजार में 4G LTE वाले फोन उपलब्ध नही थे इसके लिए रिलायंस ने पहले इंटेक्स कंपनी के साथ हाथ मिलाया और दोनों ने अपनी खुद की कंपनी LYF के 4G LTE स्मार्ट फ़ोन पेश किये जो रिलायंस सिम को स्म्पोर्ट कर सकें जिसकी कीमत कंपनी ने 2999 रूपये रखी हैं इसके अलावा कंपनी ने 2G/3G नेटवर्क सपोर्ट करने वाले फ़ोन भी पेश किये हैं जिनकी कीमत कंपनी ने 1,999 रखी हैं
रिलायंस का डाटा प्लान
जियो की अपनी खुद की योजना है रिलायंस ने जियो की सिम पर 50 रूपये में 4 जी डेटा 1 जीबी पेश कर रहा है जियो का दावा है कि दूसरी कंपनी के मुकाबले बहुत सस्ता है और डाटा प्लान कुछ इस तरह से है