ये बाते जानते हैं सलमान खान के बारे में


बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फैन हिंदुस्तान में ही नहीं दुनिया के हर कोने में है सलमान को दुनिया हिट एंड रन केस और काला हिरण शिकार के अलावा चैरिटी के लिए भी जानती है सलमान इनकम टैक्स देने में भी सबसे आगे हैं आज हम आपको सलमान से जुडी वो बाते बताने जा रहे हैं जिन्हें आप नहीं जानते होंगे 

सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है


पिता सलीम खान की तरह सलमान खान भी लेखक बनना चाहते थे 

दबी अवाज की वजह से फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सलमान की जगह दूसरे आर्टिस्ट ने आवाज दी थी


सलमान खान ने करियर की शुरुआत एक ऐड से की थी


मैंने प्यार किया की रिलीज के बाद 6 महीने तक सलमान को काम नहीं मिला था


एक बार B-ग्रेड फिल्मों के एक डायरेक्टर ने सलमान खान को गेट आउट कह दिया था


सलमान को पेंटिंग का शौक है फिल्म जय हो का पोस्टर सलमान ने ही पेंट किया था


सलमान को स्वीमिंग का भी शौक है स्कूल के दिनों में सलमान नेशनल लेवल स्वीमिंग कंप्टीशन के प्रतियोगी रहे हैं

सलमान को ये ब्रेसलेट इनके पिता ने दिया था सलमान इसे लकी मानते हैं सलीन खान के हाथों में भी ऐसा ही ब्रेसलेट है


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url