रेल नीर पर यात्री सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं

बोतलबंद पानी में ग्राहकों की पहली पसंद रेल नीर है IRCTC का रेल नीर भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बन गया है रेल नीर को 2016 का सबसे भरोसेमंद ब्रांड के लिए चुना गया है ट्रेनों में मिलने वाला रेल नीर अब मेट्रो स्टेशन पर भी मिलने लगा है इस साल IRCTC ने केवल रेल नीर से 118 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जो की पिछले साल 81 करोड़ थी रेल नीर की मांग इस साल 46 प्रतिशत तक बड़ी है



ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग रेल नीर पर अन्य पानी के ब्रांडो से ज्यादा भरोसा करते हैं तभी इसकी मांग सबसे ज्यादा रहती है अधिक मांग का एक मुख्य कारण कीमत का कम होना भी है ऊपर से रेलवे का भरोसा इसकी मांग को और बढ़ा देता है



IRCTC इस साल अब तक 15 करोड़ से ज्यादा बोतलबंद पानी का उत्पादन कर चुकी है जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 12 करोड़ था फिलहाल देश में अभी इसके 6 प्लांट लगे हैं नांगलोई (दिल्ली), परस्सला(केरल), दानापुर(बिहार),अंबिकापुर(महाराष्ट्र), अमेठी(उत्तर प्रदेश), पलूर (तमिलनाडु) जो प्रतिदिन 6-7 लाख बोतलों का उत्पादन करते हैं जबकि देश की खपत 30 लाख की है आने वाले दिनों में IRCTC देशभर में अपने और प्लांट लगा सकती है
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url