मिलिए दंगल फिल्म के असली हीरो से
आमिर खान की चर्चित फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है और लोगों को दंगल फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। दंगल फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं। आपको बता दें कि दंगल एक आने वाली भारतीय हिंदी फ़िल्म है। जिसका निर्माण आमिर खान ने किया है। इसका निर्देशन और लेखन का कार्य नितीश तिवारी ने किया है। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार में आमिर खान और साक्षी तंवर मुख्य किरदार में हैं। यह फ़िल्म 23 दिसम्बर 2016 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
दंगल फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-
आज हम यहाँ इस फिल्म की कहानी के फ़िल्मी और रियल दोनों किरदार से परचित करवा रहे हैं। यह फिल्म महाबीर फोगाट के जीवन पर बनी है।- चरखी दादरी के छोटे से गांव बलाली में रहने वाले महाबीर फोगाट पर यह फिल्म बनी है।
- महाबीर फोगाट ने अपनी चार बेटियों गीता, बबीता, रितु और संगीता के अलावा भाई की दो बेटियों विनेश और प्रियंका को नामी पहलवान बनाया है।
- उनकी बेटियां अखाड़े जाती तो लोग ताने मारते थे, लेकिन महाबीर ने इनकी परवाह न करते हुए अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई।
- गीता, बबीता, रितु और संगीता आज अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं।
ये हैं फोगाट बहनों की उपलब्धियां
गीता फोगाट
- 2012 के FILA रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में ब्रॉन्ज मेडल
- 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल
- 2009 में हुई कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल
- 2012 में हुए FILA एशियन ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल
बबीता कुमारी फोगाट
- 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल
- 2012 की वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में ब्रॉन्ज मेडल
- 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल
विनेश फोगाट
- 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल
- एशियन गेम्स-2014 में ब्रॉन्ज मेडल