ऐसे होंगे 2000 और 500 के नये नोट


भारतीय रिजर्व बैंक आने वाले समय में दो हजार रूपये का नोट जारी करने जा रहा है। हालाँकि आरबीआई ने अभी तक आधिकारिक रूप से नोट की कोई तस्वीर जारी नही की है। लेकिन सोशल मिडिया पर पिंक और वाइट कलर के नोटों के बंडल की फोटो शेयर करके 2000 रूपए का नोट होने का दावा किया जा रहा है। 2000 का नोट जल्द ही बाजार में आने की खबर है। एक्सपर्ट्स ने ब्लैक मनी पर लगाम लगाए जाने को लेकर कहा था कि सरकार को बड़े नोटों पर रोक लगानी चाहिए। इससे काले धन पर लगाम लगाने में आसानी होगी।



आरबीआई ने इंडियन मार्केट में हाई वैल्यू नोट को पेश करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों के मुताबिक 2000 रुपए के नए नोट की छपाई मैसूर करेंसी प्रिंटिंग प्रेस में शुरू हो चुकी है। लेकिन सरकार और केंद्रीय बैंक ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। भारत में करेंसी नोट और सिक्‍कों की छपाई व ढलाई सिक्‍यूरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आठ इकाइयों में की जाती है। यह वित्‍त मंत्रालय के अधीन कार्यरत सार्वजनिक कंपनी है।



2000 के नोट में होगी नैनो जीपीएस चिप



2000 के नोट में नैनो जीपीएस चिप लगा होगा। इसमें पॉवर सोर्स नही होता है। यह चिप सिग्नल रिफ्लेक्टर की तरह काम करता है। सैटलाइट से सिग्नल छोड़ने पर एनजीसी से रिफ्लेक्ट होगा। जिससे नोट की लोकेशन का पता चल सकेगा। किसी खास लोकेशन में कितने नोट हैं। जाँच एजेंसियों को इसका पता रहेगा। जमीन के भीतर 120 मीटर गहरे गडढे में भी यह सिग्नल पकड़ेगा। नोट को नस्त किए बीना जीपीएस चिप को निकलना संभव नही होगा।



इस तस्वीर को देखकर आप पता लगा सकते है। यह नोट पुराने 500 के नोट से बिल्कुल भिन्न है। रूप से लेकर इस नोट का रंग तक में बदलाव देखा जा सकता है। 500 रुपए के नोट में एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है और दूसरी तरफ लाल किले की तस्वीर लगी है, इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी लगा है। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url