मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें 2021-22

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल [Madhya Pradesh Shiksha Portal] पर मैपिंग कैसे करें : मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए शिक्षा पोर्टल [Shiksha Portal] को अपडेट कर दिया गया है शिक्षक गण अब अपनी लॉगिन आई डी एवं पासवर्ड के माध्यम से भी शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन कर मैपिंग फीडिंग का कार्य आसानी से कर सकते हैं । जबकि पिछली प्रक्रिया की बात करें तो कार्य केवल संकुल या बीआरसी की आई डी पासवर्ड के माध्यम से होता था । MP SHIKSHA PORTAL PAR MAPPING

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें 2020

Madhya Pradesh Shiksha Portal Par Maping Kaise Karein 2021-22 मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की मैपिंग फीडिंग करना अनिवार्य है जिसमें बच्चों की समस्त जानकारी मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर होती है जिसे Integrated Student Tracking and Management System नाम दिया गया है ।शिक्षा पोर्टल पर जानकारी फीड की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की सही लाभार्थी को मध्य प्रदेश शासन द्वारा चालयी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके जो की सरकार की पर्दर्शित कार्यप्रणाली को प्रमाणित करता है ।

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल में छात्रों Unmap कैसे करें

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग

STEP 1: 

Shiksha Portal पर Students का Result Update करना.update students profile shiksha portal mp


मैपिंग या फीडिंग का कार्य करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर जाना होगा । शिक्षा पोर्टल पर जाने के लिए आप इस लिंक http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx पर क्लिक करें | अब एरो द्वारा दिखाए गए लॉक बटन पर क्लिक करें |

STEP 2: 

Shiksha Portal पर Students का Result Update करना.update students profile shiksha portal mp



शिक्षक अपनी लॉगिन आई एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें |

STEP 3: 

Shiksha Portal पर Students Profile Update / मैपिंग करना. Mobile के माध्यम से Student Profile Updation की जानकारी, जानिए Shiksha Portal पर विद्यार्थियों का रिजल्ट कैसे अपडेट करें


लॉगिन के पश्चात आपको Students Admission Mgmt System टैब में जाना होगा यदि सीधे तौर पर आपको यह तब नहीं मिलता है तो आप एरो द्वारा दर्शाये गए में Main Menu में जाकर Students Admission Mgmt System टैब में क्लिक करें ।


STEP 4:   

Shiksha Portal पर Students Profile Update / मैपिंग करना. Mobile के माध्यम से Student Profile Updation की जानकारी, जानिए Shiksha Portal पर विद्यार्थियों का रिजल्ट कैसे अपडेट करें


आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की मैपिंग ऐसे बच्चों की की जाती है जिन्होंने अभी प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो या की जिन्होंने पुराने स्कूल छोड़कर नए स्कूल में प्रवेश लिया है ।अतः मैपिंग करने के लिए स्टूडेंट मैनेजमेंट (Students Admission Mgmt System) टैब में जाकर 1.1 New Admission [Format - 1B] लिंक में क्लिक करें | 

STEP 5: 

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें 2020


अब प्रवेश लेने वाले क्षेत्र की समग्र आई डी प्रविष्ट करें और सबमिट करें ।

STEP 6: 

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें 2020



स्कूल का डाईस कोड दर्ज कर Show School Detail पर क्लिक करें।

STEP 7: 

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें 2020


अब छात्र की जानकारी जैसे स्कॉलर नंबर, प्रवेशित कक्षा का नाम,पिछली कक्षा में प्राप्त प्रतिशत को दर्ज कर पोर्टल पर अपडेट करें ।इस प्रकार से आप प्रवेश लेने वाले छात्र की मैपिंग कर सकते हैं ।


अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही हो, तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेन्ट बाॅक्स में पूछ सकते है
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url