एक नवंबर से शुरू होगी जोधपुर-भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन

एक नवंबर से भोपाल-जोधपुर-भोपाल के बीच ट्रेन सेवा और आसान होने जा रही है। इस दिन से भोपाल-जोधपुर-भोपाल के बीच स्‍पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। यह ट्रेन 1 नवंबर को जोधपुर से चलकर भोपाल आएगी और दो नवंबर से भोपाल से जोधपुर के बीच चलना शुरू होगी। इस ट्रेन के पुन: चलने से हजारों यात्रियों को सहूलियत होगी। यह ट्रेन कोरोना संक्रमण के पहले तक नियमित रूप से चलती थी, लेकिन मार्च में देशव्‍यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। अब यह दोबारा चालू की जा रही है।

एक नवंबर से शुरू होगी जोधपुर-भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन

ट्रेन समय सारणी:

ट्रेन संख्‍या 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर स्टेशन से सुबह 8.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन संख्‍या 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से शाम 5.25 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.45 बजे जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी।

हॉल्ट समाप्त किये गए

यह ट्रेन रुठियाई, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, बीना, मंडीबामोरा, गंजबासौदा, गुलाबगंज एवं विदिशा स्‍टेशनों पर रुकेगी, जबकि सलामतपुर, सांची, कल्हार, बरेठ, पबई, कंजिया, शाडोरागांव, पिपरईगांव, गुनेरूबामोरी, पगारा, महूगड़ा, सालपुरा, अटरू, अंता, केशोराय पाटन, कापरेन, आमली एवं रवांजना डूंगर स्टेशन पर इसका हॉल्ट समाप्त किया गया है।

ट्रेन में कोच संख्या

इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 13 डिब्बे रहेंगे।


Source : https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-jodhpurbhopal-special-train-resumes-from-1st-november-6531312
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url