PSFMS मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस विनियमन क्रियान्वयन फीस अपलोड कैसे करें
PSFMS मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस विनियमन क्रियान्वयन प्रणाली शैक्षणिक सत्र 2021-21 संचालित अशासकीय विद्यालयों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय मुख्य खण्डपीठ जबपुर द्वारा पारित निर्णय दिनांक 04.11.2020 के पालन में सत्र 2021-21 में कक्षावार एवं मदवार फीस के विवरण की जानकारी
प्रत्येक विद्यालय दिनांक 03.09.2021 तक एकत्र की गई फीस का शालावार एवं मदवार विवरण इस माॅड्यूल यूआरएल http://www.educationportal.mp.gov.in/ पर अपलोड करेंगे उक्त माॅड्यूल को एजूकेशन पोर्टल पर विद्यालय के यूजर आईडी से लाॅगिन उपरांत एक्सेस किया जा सकता है।
PSFMS मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस विनियमन क्रियान्वयन प्रणाली फीस अपलोड कैसे करें
- Step 1 : Website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
- Step 2 : होमपेज पर जाने के बाद ऊपर बांये तरफ आपको लाॅगइन का आॅपशन दिखाई देगा
- Step 3 : अपने स्कूल आईडी और पासवर्ड डालकर लाॅगइन कीजिए
- Step 4 : लागइन करने के बाद ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा
- फिर आपको शैक्षणिक एवं अन्य शुल्क प्रबंधन के आॅपशन पर क्लिक करके शैक्षणिक एवं अन्य शुल्क का आॅपशन सिलेक्ट करना होगा
- शैक्षणिक वर्ष एवं कक्षा सिलेक्ट करके मदवार फीस अपडेट करना है
- फीस अपडेट जानकारी पूरी होने के पश्चात् शैक्षणिक एवं अन्य शुल्क प्रस्ताव लॉक करे के आॅपशन पर क्लिक करके आपको फीस लाॅक करना है
- यहाँ कोई भी समस्या आने पर dpividhya@gmail.com पर मेल कर सकते हैं
मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस विनियमन क्रियान्वयन पोर्टल की मुख्य विशेषताएं
- मध्य प्रदेश निजी स्कूल नियमन अधिनियम, 2017 के विभिन्न प्रावधानों और नियमों की पारदर्शी और नियम आधारित और परेशानी मुक्त शिकायत की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल
- निजी स्कूलों के बोर्डिंग पर
- स्कूल प्रोफाइल प्रबंधन
- तीन वित्तीय वर्षों के लिए स्कूल के लेखा परीक्षित खाते अपलोड करें
- अपलोड योजना / बजट अनुमान
- शुल्क संरचना प्रबंधन: शुल्क संरचना और अनुमोदन प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन और कार्यप्रवाह आधारित प्रणाली
- अपील प्रबंधन: स्कूल प्रबंधन की अपील प्रस्तुत करने और संसाधित करने के लिए ऑनलाइन कार्य-प्रवाह आधारित प्रणाली
- जिला समिति प्रबंधन: ऑनलाइन जिला समिति संचालन
- राज्य समिति Mgmt: ऑनलाइन राज्य समिति संचालन