मंदिर ले रहा है PAYTM से दान

जब से नोटबंदी का ऐलान हुआ है तब से लोगों ने अपने 500 और 1000 के नोटों को दान देना शुरू कर दिया। आज तक लोग दान में 1 रूपये से लेकर 10 रूपये तक का दान देते थे अब तो लोग दान में 500 और 1000 के नोट देने लगे हैं। और लोगों ने अपने 500 और 1000 के नोटों को चलाने के लिए भी ठिकाना ढूढ़ लिया था। लोगों ने मंदिर जाकर दान पेटियों में 500 और 1000 के नोटों की गड्डी डालना शुरू कर दिया।

लेकिन मंदिर के पुजारियों ने भी इसका रास्ता निकाल लिया था। उन्होंने दान पेटियों पर लिख दिया कि कृपया दान PAYTM से करे।


पहले तो PAYTM बाजार में इस्तेमाल किया जाता था अब तो मंदिर में भी PAYTM की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब मंदिर में कैश का झंझट खत्म हो गया है।


दिल्ली के मंदिरों में दान के लिए Paytm की सुविधा दी गई है ताकि कैश में पुराने नोटों की परेशानी ना हो, दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में ये सुविधा देखी जा सकती है यहाँ आप दान देने के लिए अगर कैश नहीं लाये हैं तो Paytm के जरिये दान दे सकते हैं।


मंदिरों में Paytm की सुविधा से ना सिर्फ मंदिरों को आराम मिला है बल्कि कैश की कमी से जूझ रहे भक्तों को भी मंदिरों में दान देने का जरिया मिल गया है इससे ना तो भक्तों की जेब में कैश कम होगा और ना दान देने से चूकेंगे।


इतना ही नहीं अब जल्द ही मंदिरों में दान देने के लिए क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी है कालकाजी मंदिर के अलावा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी Paytm से दान ले रहे हैं।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url