MP Board HS & HSS Supply Exam Time Table 2020

MP Board HS & HSS Supply Exam Time Table 2020 MP Board (MPBSE) द्वारा वर्ष 2020 की High School (10 वी) एवं Higher Secondary (12 वी) की पूरक परीक्षा का Time Table की जानकारी

MP Board HS & HSS Supply Exam Time Table 2020

MP Board Supplementary Exam 2020 - Time Table

MP Board (MPBSE) द्वारा वर्ष 2020 की High School (10 वी) एवं Higher Secondary (12 वी) की पूरक परीक्षा का Time Table घोषित कर दिया है.

हायर सेकेण्डरी की समस्त विषयों की पूरक परीक्षा दिनांक 15 सितम्बर, 2020 को आयोजित की जाएगी. जबकि हाई स्कूल की पूरक परीक्षा दिनांक 15 सितम्बर, 2020 से प्रारंभ होकर दिनांक 22 सितम्बर, 2020 तक चलेगी. दोनों परीक्षाओं का समय प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा.

MP board High School & Higher Secondary Supplementary Exam 2020 Time Table

Higher Secondary (12 वी) पूरक परीक्षा Time Table


क्र.
परीक्षा का दिन
विषय
1
मंगलवार
हायर सेकेण्डरी परीक्षा के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा

High School (10 

क्र.
परीक्षा का दिन
विषय
1
मंगलवार
द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) - संस्कृत
2
बुधवार
गणित
3
गुरुवार
तृतीय भाषा ( उर्दू, पंजाबी, गुजराती, सिन्धी
4
शुक्रवार
सामाजिक विज्ञान
5
शनिवार
द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) - अंग्रेजी
6
सोमवार
विज्ञान
7
मंगलवार
NSQF (  


बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार

1. प्रायोगिक विषय में पूरक प्राप्त छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र संपन्न होने के पश्चात् अपरान्ह में केन्द्राध्यक्ष द्वारा सम्पादित की जाएगी. अतः छात्र सतत सम्बंधित केन्द्राध्यक्ष के संपर्क में रहे.
2. मंडल तिथि एवं समय में विशेष परिस्थिति में आवश्यक होने पर परिवर्तन कर सकेगा.
3. पूरक के पात्र उन्हीं छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा, जिन्होंने नियत तिथि से पूर्व परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो.

(विशेष नोट - परीक्षार्थी बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल से मिलान कर लेवे)

Admit Card प्रवेश पत्र

हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश पत्र जारी होने पर इस पोस्ट को अपडेट कर सूचना दी जाएगी.

पूरक परीक्षा हेतु आवेदन सम्बन्धी जानकारी

वर्ष 2020 की हायर सेकण्डरी/हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा के आयोजन के संबंध में mpbse द्वारा जारी दिशा निर्देश इस प्रकार है -

पूरक परीक्षा हेतु आवेदन 4 अगस्त 2020 से - वर्ष 2020 की हायर सेकण्डरी/हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 04 अगस्त 2020 से हायर सेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व मध्य रात्रि एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक तथा हाईस्कूल परीक्षा हेतु विषयवार परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व मध्यरात्रि तक भरे जा सकेंगे।

मण्डल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाईव योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम की घोषित किया गया है. श्रेष्ठ फाइव पद्धति के तहत् यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे. तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। ऐसे छात्र दिनांक 04 अगस्त 2020 से 12 अगस्त 2020 तक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन भर सकेंगे। पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 13.09.2020 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।

पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र केवल ऑनलाईन भरने हेतु प्रक्रिया निर्धारित

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url